logo

मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके भाई विनय ठाकुर के आवास एवं वेदांत खरीवाल के तंबाकू पट्टी स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी जारी।

Aima media news update by dn Pandey bunty ✍️....
Chaibasa...
मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके भाई विनय ठाकुर के आमला टोला स्थित आवास और वेदांत खिरवाल के तंबाकू पट्टी स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी

* जल जीवन मिशन में करोड़ों के घपले घोटाले गड़बड़ी को लेकर ईडी की छापेमारी, छापेमारी में क्या कुछ मिला, छापेमारी समाप्त कर बिना मीडिया को जानकारी दिए निकल गए ईडी के अधिकारी

* मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उनके भाई विनय ठाकुर एवं सहयोगी वेदांत खिरवाल के आवास पर लगभग 10 घंटे तक हुई छापामारी मोबाइल आदि कागजातों को ईडी के अधिकारियो ने खंगाला

* मधु कोड़ा प्रकरण और लौह अयस्क घोटाला में पूर्व में भी हो चुकी है वेदांत खिरवाल के आवास और कार्यालय में इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी

फोटो _ मंत्री मिथलेश ठाकुर का आमना टोला स्थित आवास, तंबाकू पट्टी स्थित वेदांत खिरवाल का आवास , ईडी के अधिकारी इन वाहनों से छापामारी करने पहुंचे

चाईबासा : जल जीवन मिशन में करोड़ों के घपले घोटाले, गड़बड़ी को लेकर आज सोमवार को अहले सुबह ईडी की टीम ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं उनके भाई विनय ठाकुर के अमला टोला स्थित आवास एवं मंत्री के सहयोगी व्यवसाई एवं बिल्डर वेदांत खिरवाल के तंबाकू पट्टी स्थित आवास में छापेमारी करने पहुंची । ईडी की टीम ने लगभग 10 घंटे तक मंत्री के आवास और वेदांत खिरवाल के आवास सह कार्यालय में जांच पड़ताल की, कागजातों आदि को खंगाला, मोबाइल फोन, कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक, सामानों की जांच पड़ताल की । बताया जाता है कि जल जीवन मिशन आदि में , गड़बड़ी, घोटाले से संबंधित ईडी की यह कार्रवाई हुई है। ईडी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विभागीय अभियंताओं, ठेकेदारों के लगभग 25 ठिकानों पर पूरे झारखंड में आज छापेमारी की। जिसमें चाईबासा में भी दो स्थानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम चार वाहनों में कड़ी सुरक्षा में मंत्री के आवास पहुंची, दो वाहनों में मंत्री के आवास और दो वाहनों में उनके सहयोगी वेदांत खिरवाल के तंबाकू पट्टी स्थित आवास पहुंची और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अंदर से बाहर और बाहर से अंदर किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। मुख्य गेट पर ही सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए थे और पूरे छापामारी के दौरान आवास को सील कर दिया था। ईडी की जांच में क्या कुछ मिला यह पता नहीं चल पाया है । लगभग शाम 5 बजे की कार्रवाई समाप्त हुई और एडी के अधिकारी कुछ कागजात , फाइल आदि लेकर निकले और इनोवा गाड़ी से निकल गए। ईडी की छापामारी को लेकर पूरे शहर में सनसनी मच गई थी और पूरे शहर में मंत्री आवास और उनके सहयोगी वेदांत खिरवाल के आवास में छापेमारी की चर्चा हो रही थी और यह आज का चर्चा का मुख्य केंद्र बिंदु बन रहा। वहीं सोशल मीडिया फेसबुक ,व्हाट्सएप और विभिन्न टीवी चैनलों में जल जीवन मिशन से संबंधित मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं पेयजल स्वच्छता सचिव रहे मनीष रंजन सहित विभागीय अभियंताओ आदि के लगभग 25 ठिकानों पर छापामारी की खबरें दिन भर चलती रही रही। चाईबासा में ईडी की छापेमारी जंगल में आज की तरह चारों तरफ फैल गई। ईडी की जांच में क्या कुछ मिला यह पता नहीं चल पाया है। ईडी के अधिकारी शाम 5 बजे छापामारी समाप्त कर मीडिया को बिना कुछ जानकारी दिए रांची निकल गए । बता दे की मधु बाजार ,तंबाकू पट्टी स्थित वेदांत खिरवाल पर कुछ वर्ष पूर्व मधु कोड़ा लूट कांड एवं लौह अयस्क घोटाला प्रकरण में इनकम टैक्स और ईडी की पूर्व में भी छापामारी हो चुकी है। वेदांत खिरवाल के पिता की मुलत: खाद्य सामग्रियों का होलसेल का व्यवसाय है। वेदांत खिरवाल लौह अयस्क के धंधे से भी जुड़े रहे, ठेका टेंडर के साथ ही बिल्डर का कार्य कर रहे हैं और शहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक भूखंडों को खरीद कर उसे पर विशाल बड़े-बड़े इमारत, फ्लैट, अपार्टमेंट का निर्माण कराया है।

8
7191 views