logo

लुधियाना के मुसलमानों का जत्था 2 फरवरी को सिंघू बॉडर जाएगा


सात फरवरी को शहर में होगा किसान हिमायत पैदल मार्च : शाही इमाम पंजाब का ऐलान 
लुधियाना
। किसानों के खिलाफ बनाए गए काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए देश भर में एक बार फिर किसान नेता श्री राकेश टिकैत के आह्वान पर हर वर्ग के लोग उठ खड़े हुए हैं, इस विषय में आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद लुधियाना में शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी की अध्यक्षता में शहर की सभी मस्जिदों के प्रधान व इमाम साहिबान और सारे राजनीतिक व सामाजिक मुस्लिम पार्टियों के नेता शामिल हुए। इस अवसर पर संबोधन करते हुए शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि किसान देश की आन-बान-शान हैं किसानों के आंदोलन को किसी धर्म के साथ जोड़ कर बदनाम करने की साजिश अफसोसनाक है। उन्होंने कहा कि तिरंगे की आन-बान-शान के लिए इन्हीं किसानों के वीर सपूत बीते 74 सालों से अपनी शहादते दे रहे है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र आंदोलन को सरकारी षडयंत्र के बल पर नाकाम बनाने की कोशिश करना निंदनीय है। शाही इमाम ने कहा कि भारत में अनेकता में ही ऐकता है जिसे सर्व धर्मों के लोग कभी टूटने नहीं देंगे। शाही इमाम ने कहा कि श्री टिकैत के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे, देश का हर व्यक्ति किसान आंदोलन के साथ है। इस अवसर पर शाही इमाम ने ऐलान किया कि 2 फरवरी मंगलवार को किसान मोर्चा सिंघु बॉडर के लिए मुसलमानों का एक बड़ा जत्था लुधियाना से रवाना होगा। शहर के सभी मुसलमानों की राय पर शाही इमाम साहब ने यह भी ऐलान किया कि किसानों के हक़ में 7 फरवरी दिन रविवार को सुबह एक लाख से अधिक मुसलमान शहर में पैदल मार्च करेंगे और डिप्टी कमिश्नर लुधियाना को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन देंगे।

126
14650 views