logo

पीएचसी पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, फिर से शुरू हुई पोलियो की खुराक

बहराइच।  वैश्विक महामारी के चलते मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले की बन्द सेवाएं पुनः शुरू हो गयी है । मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रदेश भर के सभी सीएचसी अंतर्गत पीएचसी केंद्रों पर हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन होना सुनिश्चित है ।
इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना (लक्खारामपुर), गंगवल(प्रतापपुर तरहर), तेंदुआ कबीर(धनुही) में आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ।सरकार का उद्देश्य इस मेले के माध्यम से लोगों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को एक ही स्थान पर देने का प्रयास है।

इससे पहले जब कोई व्यक्ति बीमार होता था, तो वह डाॅक्टर के पास जाता था। अब सरकार उनको बुला रही है कि आप आइये हम आपके स्वास्थ्य की जांच करेंगे, जिससे गम्भीर रूप से बीमार होने से पहले ही आपके स्वास्थ्य की जांच हो सके व उसके अनुसार उपचार भी हो जाये जिससे आप बड़ी बीमारी से बच सकते हैं, स्वस्थ रह सकते हैं। पुरैना ( लक्खाराम पुर )  में मीडिया द्वारा स्वास्थ्य मेले में पहुंचने पर देखा कि इतनी ठंडक होने के बाउजूद भी पुरैना में कार्यरत चिकित्सक डॉ कुणाल मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी मरीजो को दवा, स्वास्थ्य जांच व सलाह देते हुए मुस्तैद दिखे।इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ उत्कर्ष मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोबारा से शुरू हुआ स्वास्थ्य मेला सुचारु रुप से रविवार को चल रहा है। मलेरिया और टीवी के मरीजों के परीक्षण  हो रहे हैं।जो सुदुरगामी महिलाएं अस्पताल कम पहुंच पाती हैं उन सभी गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप किया जा रहा है।चुकीं आज रविवार को 31तारीख है।और आज फिर से पोलियो की खुराक पिलाने की शुरुआत हो चुकी है । मेले में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा यहां भी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।

पुरैना पीएचसी केंद्र पर डॉ कुणाल मिश्रा, डॉ गुंजन सारस्वत ,डॉ उमेश सिंह, डॉ विजय पांडे, फार्मेसिस्ट आयुर्वेद राधेश्याम पांडे ,आरबीएसके एसपी तिवारी ,डब्ल्यूबी राकेश कुमार, बिंदु कुमार ,आशा संगिनी केतकी सिंह आदि मौजूद रहे ।

130
14734 views
  
2 shares