खिरनीगेट पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रार्थी अमन पाठक और उसके माता पिता पर प्रार्थना पत्र बदलने का बनाया जा रहा दबाव l तथा ऐसा ना करने पर क्रॉस केस बनाने की दी धमकी l जो कि कानूनन अपराध है l
मामला जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र का है जिसमे अमन पाठक द्वारा एक प्रथम सूचना दर्ज़ कराने हेतु प्रार्थना पत्र थाना सासनी गेट पर दिया गया था जिसे खिरनी गेट पुलिस चौकी के लिए स्थानांतरित कार्यवाही के लिए किया गया परन्तु पुलिस अपराधी का साथ देने की बात कही गई l जिसमे प्रार्थी के ऊपर प्रार्थना पत्र बदलने का दबाव बनाया गया ऐसा ना करने पर क्रॉस केस बनाने की धमकी खिरनी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई धर्मेंद्र कुमार ने दे डाली l जो कि पुलिस प्रशासन की छवि को खराब करने का काम किया गया है l