logo

प्रताप स्कूल में 57वीं हरियाणा स्कूल स्टेट वेटलिफि्टंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ।

राहुल राघव ( खरखौदा )

प्रताप स्कूल में 57वीं हरियाणा स्कूल स्टेट वेटलिफि्टंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ हल्का खरखौदा के विधायक पवन खरखौदा ने किया। प्रताप विद्यालय के प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बुके भेंट कर विधायक पवन खरखौदा का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता खत्री भी उपस्थित रही। जिन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 21 जिलों की टीमों से लगभग 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विधायक पवन खरखौदा ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीतने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में नहीं जीत पाए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अगली बार अपनी कमजोरियों को दूर करके जीतने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भारत की सबसे बड़ी खेल नीति लागू करके खेलों के क्षेत्र में हरियाणा को नम्बर वन बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रताप स्कूल शिक्षा व खेल के क्षेत्र में भारतवर्ष का एकमात्र विद्यालय है जहाँ के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन इंटरनेशनल व नेशनल लेवन पर पदक प्राप्त कर निरंतर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर तेजवीर दहिया, बिजेन्द्र एमटीएनएल व खरखौदा खंड के पीटीआई व डीपी भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सोमबीर आर्य ने किया।

0
359 views