logo

शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद में भक्तो की एंट्री बंद

शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद में भक्तों की एंट्री बंद की गई आज मंदिर में हिंदू समाज की महापंचायत है। देशभर का जागृत हिंदू अपने प्रिय गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज के कुशल क्षेम जानने को चिंतित है। 4 अक्टूबर को 10 हजार से अधिक जिहादियों ने डासना देवी मंदिर को घेर लिया था जिहादियों ने मंदिर पर पथराव किया और गुरु जी के विरुद्ध सर तन से जुदा के नारे लगाए थे। आज 13 अक्टूबर को महापंचायत रोकने के लिए यूपी पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।

0
6144 views