सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में A.N.M किया प्रदर्शन
जनपद बाराबंकी के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की A.N.M में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया प्रदर्शन फतेहपुर सीएचसी अधीक्षक को दिया ज्ञापन स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में बैठक कर विरोध जताया है और बताया कि हमे जनपद बाराबंकी के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की A.N.M में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया प्रदर्शन फतेहपुर सीएचसी अधीक्षक को दिया ज्ञापन स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में बैठक कर विरोध जताया है और बताया कि हमे ANM- रजिस्टर मार्त एवम सिशु मृत्यु,
HRP ,RCM ,5वर्ष टीकाकरण ,MCTS रजिस्टर ,AHD रजिस्टर ,किशोर मित्रता क्लब ,ANC रजिस्टर ,AAA रजिस्टर ,JAS रजिस्टर ,VHSC रजिस्टर ,एंड्राइड फंड रजिस्टर ,OPD रजिस्टर अटेंडेंस,रजिस्टर ,MBNC रजिस्टर ,प्रसव रजिस्टर ,JSY रजिस्टर ,PMMVY रजिस्टर ,सास बेटी बहु रजिस्टर ,टीकाकरण मंथली रजिस्टर ,डिमू लिस्ट रजिस्टर ,परिवार नियोजन रजिस्टर ,मेडिसिन वितरण रजिस्टर आदि इतने रजिस्टर भी प्रतिदिन लिखना पढना पड़ता हैं।सभी A.W.M को इसके अलावा कोई भी राष्ट्र कार्यक्रम के दौरान इसका भी अलग से रिपोर्ट करना पड़ता हैं। रिकॉर्ड करना पड़ता हैं। ऐसे मे हम प्रार्थनीगण के ऊपर एक और नई जिम्मेदारी देकर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा हैं! एक महिला के ऊपर परिवार एवं बच्चों का भी ध्यान रखकर ड्यूटी करना करना होता हैं! उत्तर प्रदेश साशन द्वारा जारी आदेश पर विचार करते हुए उचित मार्गदर्शन करें!अन्यथा हम सभी प्रार्थनीगण धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे! समस्त ANM प्रदर्शन में मौजूद रहे
बाराबंकी से सतीश शर्मा की रिपोर्ट