पीथमपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन
पीथमपुर, 11 अक्टूबर, 2024पीथमपुर में आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन किया गया। ई -कम्युनिटी और संभव संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शासकीय एवं निजी विद्यालयों की सक्रिय भागीदारी रही।आयशर फाउंडेशन पिछले 6 वर्षों से स्लम क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, उन्हें आधुनिक कंप्यूटर एवं इंटरनेट तकनीक से परिचित कराना तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है।कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:* बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत विशेष नाट्य मंचन* बाल अधिकारों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चाइस अवसर पर छोटी धन्नद, फकीर मोहल्ला, लोधी बस्ती, अंबेडकर बस्ती, पटेल मोहल्ला और डाक बंगला के रेमेडियल शिक्षा केंद्रों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।संस्था नियमित रूप से महिला अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, बालिका शिक्षा एवं बाल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है