logo

विश्व मानक दिवस पर पीएम श्री स्कूल दूनी में दिलायी गुणवत्ता अपनाने की शपथ

विश्व मानक दिवस पर पीएम श्री स्कूल दूनी में दिलायी गुणवत्ता अपनाने की शपथ
भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा के तत्वधान में विश्व मानक दिवस 14 अक्टूबर को सदैव गुणवत्ता के प्रति सजग रहने हेतु पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में सोमवार को सपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमार ने बताया कि हमारे देश में क्वालिटी इकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास एवं विश्व मानक दिवस के उपलक्ष में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो की जयपुर शाखा के तत्वाधान में सपथ दिलाई गई। शपथ प्रदाता एवं मानक प्रभारी अतुल भारद्वाज ने बताया कि विकसित भारत के संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदार नागरिक के रूप में मानकीकरण में योगदान,मानक सामानों की खरीदारी, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और सेवाओं की मांग के लिए लोगों में जागृति के लिए यह शपथ दिलवाई गई। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा एक गूगल फॉर्म यूट्यूब लिंक और क्यू आर भी उपलब्ध करवाया गया जिसके माध्यम से विभिन्न संस्थाओं,संगठनों,कार्यालयों कारखानों में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राओं ने शपथ ग्रहण की।

21
8351 views