logo

जमडार: मुखिया ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ।


मुखिया संतोष मरांडी ने दिनांक: 14/10/2024 सोमवार को जमुआ,आमझर खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट त्रिमूर्ति स्पोटिंग क्लब जमुआ, आमझर के द्वारा आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच तारापुर बनाम आमझर के बीच खेला गया। इस मौके पर मुखिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।

उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया। समिति के अध्यक्ष दिनेश मुर्मू ने बताया कि टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर पंचायत समिति मुकेश मरांडी पूर्व मुखिया बलराम मुर्मू ,खेल संचालक खड़क सिंह बैसरा,सचिव सीमोल मुर्मू, कौषाधयक्ष शुशील मुर्मू, डिलों मुर्मू , रगां बसके बबुलू मरांडी सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।

1
251 views