गंदगी जाती नहीं य हमें शर्म आती नहीं
गंदगी जाती नहीं या हमें शर्म आती नहीं
कानपुर - गंदगी की भरमार कैसे होगा बेड़ा पार स्मार्ट सिटी दर्जा प्राप्त कानपुर नगर के वार्ड 63 राजीव नगर इलाका जहां नाला उफान पर सड़को पर जलभराव,कीचड़,गंदगी की भरमार।सफाई के नाम पर सरकारी धन का बंदरबाट। वार्ड की सड़कों और गलियों में गंदगी के अंबार से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।शहर का ऐसा कोई भी वार्ड क्षेत्र नहीं है। जहां कूड़े-कचरा का ढेर नहीं लगा हो। मुख्य पथों की स्थिति और भी भयावह है। गलियों की सड़कों पर सिर्फ कूड़ा ही नजर रहा है। कूड़े के ढेर से बदबू भी रही है।जगह-जगह कचरों का ढेर लगा है। लोगों कहना है कि लंबे समय से साफ-सफाई नहीं होने के कारण सड़कों पर कचरा भर गया है। जिससे राह चलना मुश्किल हो गया है।जबकि यह सबसे व्यस्त रोड है। इस रोड में सबसे ज्यादा कठिनाई स्कूली छात्रों को उठानी पड़ रही है।जिसके कारण लोगों राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोग नाक को रूमाल अन्य कपड़ों से ढंक कर पार हाेते हैं।