logo

भाजपा जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के सम्बंध में बैठक आयोजित

संत कबीर नगर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के निमित खलीलाबाद एवं तमेश्वतनाथ मंडल की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक की अध्यक्षता खलीलाबाद देहात मंडल अध्यक्ष राजू राय ने की और संचालन महामंत्री अनिरुद्ध निषाद ने किया ।

इस बैठक के मुख्य अति
थि एवं मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री भाजपा त्रयंबकनाथ त्रिपाठी जी ने कहा कार्यकर्ताओं को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को ही लड़ाएगी और पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को नेता बनाएगी।

इस  बैठक में पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी राम ललित चौधरी जी सहित खलीलाबाद के विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे जी जिला महामंत्री विवेकानंद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमरीश राय, दयाराम कन्नौजिया, पंचायत ब्लॉक संयोजक आनन्द त्रिपाठी एवं राघवेंद्र तिवारी, क्षेत्रीय संयोजक आई टी विभाग मुरली मनोहर, गणेश चौहान, डॉ मनोज पांडेय सहित तमेश्वतनाथ मंडल अध्यक्ष इन्द्रसेन राजभर, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिकेश चौरासिया, राजेश मौर्या, गणेश चौरासिया, आदि लोग उपस्थित रहे। 

126
14712 views