logo

दुर्गा माता विसर्जन, उत्सव में हिन्दू मुस्लिम एकता भाई चारे का प्रतीक, नवदुर्गा मंडल शेलुद

भोकरदंन तालुका,दि.13/10/2024 को शेलुद गांव में हिन्दू मुस्लिम साथ मिलकर ,नवदुर्गा माता विसर्जन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है और इस उत्सव में सभी जाति धर्म के लोगों ने शामिल होकर अपने भारत देश को प्यार मुहब्बत भाई चारा एकता का पैगाम दिया है, इस शेलुद गांव में आज तक कभी किसी जाति धर्म का झगड़ा फ़साद नहीं हुआ है यहां सभी एक दूसरे के धर्म मोका सम्मान करते हैं और एक दुसरे के साथ सुख दुःख में खड़े रहते है ओर एक-दूसरे के त्योहार हों या शादी ब्याह में मिलकर खुशियां मनाते हैं ,, इस गांव का हिंदु मुस्लिम एकता भाई चारे का सन्देश सारे दुनिया को है,,,, ,,,,,,प्रतिनिधि, अमीर अयूब शाह,,,शेलुद भोकरदंन जालना महाराष्ट्र,,,,,9527121728

131
18520 views