31 घंटे बाद समझौता, 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर थाने में लगाया धरना खत्म, देर रात पोस्टमार्टम
365 हेड निवासी मृतक जसवीर सिंह की मौत को लेकर पुलिस और राय सिख समाज के बीच पैदा हुआ विवाद दूसरे दिन रविवार को 31 घंटे बाद वार्ता में आपसी सहमति बनने पर समाप्त हो गया है। वहीं तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कलेक्टर की मंजूरी के बाद रात 9:15 बजे शव का पोस्टमार्टम हुआ।
मृतक के परिजनों के साथ समझौता वार्ता में शामिल हुए 365 हेड सरपंच कुलदीप सिंह भांभू ने बताया कि मृतक की पत्नी की तरफ से मर्ग दर्ज कराई जाएगी। मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का मजिस्ट्रेट और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण और चोटों के आधार पर दर्ज कराई मर्ग रिपोर्ट में धाराएं जोड़ी जाएंगी। जसवीर सिंह के साथ मारपीट करने वाले एएसआई यशपाल सिंह, कांस्टेबल महेंद्र कुमार और मुकेश कुमार को तुरंत लाइन हाजिर किया जाएगा। धरने पर बैठे राय सिख समाज सहित अन्य लोगों के खिलाफ!
पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
रायसिख समाज के लोगों ने थाने के मेन गेट के आगे टेंट खड़ा कर पुलिस के सामने मुश्किलें पैदा कर दीं। समाज के आक्रोशित युवाओं ने आाओं ने थाने के गेट पर टेंट लगाकर आधे से ज्यादा गेट बंद कर दिया। इससे पुलिस और एंबुलेंस के वहां आने-जाने में परेशानी हुई। पूरे घटनाक्रम को लेकर दिन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी थाने में डेरा डालकर बैठे रहे। समझौता वार्ता की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार कुमावत ने बताया कि रिजनों की तरफ से मर्ग दर्ज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा उन्होंने कहा कि जसवीर सिंह की मौत के मामले में हुए समझौते के मुताबिक तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी। शव का पोस्टमार्टम करने के लिए दो डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। मेडिकल बोर्ड की टीम व परिजनों की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट के सामने पोस्टमार्टम कराया जाएगा
पूरे दिन धरना स्थल पर वार्ताओं का दौर जारी रहा
समझौता वार्ता में जीव रक्षा एवं पर्यावरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र तरड़, रावला मंडी के व्यापारी विनोद कुमार गोदारा, पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि सुभाष जालंधरा, रामकुमार परिहार, कामरेड लक्ष्मण सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह रामगढ़िया, राय सिख समाज की कैलाश कचौरा, विक्रम यादव, मृतक जसवीर सिंह परिवार की तरफ से बूटा सिंह आदि शामिल रहे। विदित रहे कि शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए जसवीर सिंह की जमानत के बाद शुक्रवार रात को मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह विभिन्न मांगों को लेकर थाने के सामने शव के साथ धरना शुरू कर दिया था। इससे पहले पूरे दिन
धरना स्थल पर वार्ताओं का दौर जारी रहा। अनूपगढ़ की पूर्व विधायक संतोष बावरी, किसान यूनियन के राजू जाट, रायसिख समाज के गुरदीप सिंह, राजू अरोड़ा सहित कस्बे के नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों से लगातार वार्ता की। शाम करीब 6 बजे सरपंच कुलदीप भांभू थाना अधिकारी कक्ष में पहुंचे। कक्ष में अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार कुमावत, डीएसपी प्रशांत कौशिक, खाजूवाला डीएसपी अमरजीत चावला, घड़साना थाना अधिकारी कलावती चौधरी व तहसीलदार सपना सोनी ने समझौते की रूपरेखा तय की। इसके बाद अधिकारियों ने समझौते पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए।