logo

बिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं को झटका! मीटर रिचार्ज के बाद ही होगी घर में रोशनी, EESL लगाएगी 23.4 लाख प्रीपेड मीटर

बिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं को झटका! मीटर रिचार्ज के बाद ही होगी घर में रोशनी, EESL लगाएगी 23.4 लाख प्रीपेड मीटरबिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं के मीटर अब बड़े पैमाने पर प्रीपेड में तब्दील कर दिए जाएंगे. कनेक्शन प्रीपेड होने से उपभोक्ता बिना पेमेंट किए बिजली का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लि. (Energy Efficiency Services Ltd) ने बिहार की दो बिजली डिस्ट्रब्यूशन यूनिट्स से राज्य में 23.4 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Prepaid Meters) लगाने के लिए करार किया है.


पहली बार बड़े पैमाने पर लगाए जा रहे हैं स्मार्ट प्रीपेड मीटर  ईईएसएल (EESL) ने शनिवार को बयान में कहा है कि यह पहली बार है जब राज्य में इतने बड़े स्तर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. इससे राज्य के बिजली क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा.


178
14961 views
  
13 shares