मंडीदीप नगर विजयदशमी के पर्व पर मंडीदीप में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में राम बारात भव्य चल समारोह व विशाल आयोजन किया गया
असत्य पर सत्य की जीत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने रावण और मेघनाथ कुमकर्ण का बध किया
मंडीदीप नगर के दशहरे मैदान में पहुंचे केंद्र मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी दी विजयदशमी को दिवाली बधाई और शुभकामनाएं
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के समस्त धर्म प्रेमी एवं हिंदू भाई बहनों ने भगवान श्री राम के चल समारोह में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अकित कुशवाहा ने बताया की औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप में हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में राम बारात चल समारोह का विशाल आयोजन किया गया आयोजन का शुभारंभ मंडी से शुरू होकर स्टेशन रोड होते हुए शनिवार मार्केट मंगल मार्केट पटेल नगर नैशनल हाइवे से होते हुए दशहरा मैदान के लिए प्रस्थान किया गया। वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चल समारोह का समस्त मुस्लिम समुदाय मंडीदीप के लोगों द्वारा बड़े ही धूमधाम से राम भगवान सहित पूरे चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह में राहिल ट्रांसपोर्ट एवं राजकुमार मारन पार्षद प्रतिनिधि एमएस ट्रांसपोर्ट छोटू मरण मित्र मंडली गज्जू पिपलिया सैयम जैन गणेश चौक और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान दादा भाई के द्वारा गांधी चौक पर भगवान श्री राम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। चल समारोह में मनमोहक झाकियां नजर आई। वही ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चैतन्य नौ देवी विराजमान कर सभी को दर्शन करने का कार्य किया गया इसी उपरांत दशहरा मैदान पर रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मनमोहक मंचन किया गया 70 वर्षों से लगातार यह रामलीला
समिति मंडीदीप के लोगों का दिल जीतने का काम करते आ रहे हैं। हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया सचिव अशोक भार्गव कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार चौबे एवं सह कोषाध्यक्ष सरदार सिंह चौहान प्रेम पाल उपाध्यक्ष हिमांशु चौकसे सहित पूरी हिंदू उत्सव समिति द्वारा नगर के समस्त गणमान्य नागरिको एवं जनप्रतिनिधि और पत्रकार साथियों का साल श्रीफल एवं प्रभु श्री राम की स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मान किया गया। पुलिस प्रशासन की चल समारोह सहित पूरे दशहरा उत्सव कार्यक्रम में रही अहम भूमिका एसपी रायसेन के निर्देश अनुसार एसडीओपी शीला सुराणा मंडीदीप थाना प्रभारी सुरेश मीणा सतलापुर थाना प्रभारी महेंद्र ठाकुर
सहित समस्त पुलिस प्रशासन अपने दम काम के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उमेश पाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान दादा भाई नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम शंकर साहू पूर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष जगदीश शर्मा जीवन लाल शर्मा सुरेश अग्रवाल शिवसिंह चौहान शिवपाल सिंह चौहान मस्तान सिंह चौहान व्यापारी समिति के अध्यक्ष विमल जैन छगन सिंह तोमर जीवन चौकसे प्रकाश राय अरविंद चौहान पूर्व पार्षद गोलू तोमर जसमंत सिंह चौहान बड़े पाल, सुनील पाल अमरेंद्र सिंह राहुल मुंडेले मनीष मीना आशीष पाल विशाल चौहान उधम पाल
सुरेंद्र चौहान हिम्मत पाल उपेन्द्र समैया डाक्टर आर पी मिश्रा राम भरोस विश्वकर्मा अजय आहूजा राहुल बैरागी प्रदीप मैथिल विपिन मारन गुलाब मारन सहित नगर के युवा शक्ति मौजूद रही । रावण दहन के बाद हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान छुट्टी भैया ने समस्त हिंदू समस्त मुस्लिम समुदाय सहित नगर पालिका पुलिस प्रशासन एवं व्यवस्थापकों एवं कार्यक्रम में पधारे समस्त मातृशक्ति एवं बुजुर्ग और बच्चों का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया अंत में जय जय श्री राम के नारे के साथ दशहरा मैदान में एक अलग दृश्य देखने को मिला कहते हैं जहां धर्म की जय जयकार की जाए वहां भगवान स्वयं आकर सभी के हर कार्य को पूरा करते हैं।