logo

सोमवार को निकलेगी भव्य भरत मिलाप शोभा यात्रा


मेरठ। भरत मिलाप विशाल शोभा यात्रा एवं भव्य मेला समिति संबंध शहर रामलीला कमेटी द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई, जिसके अनुसार कल भव्य भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष विनीत गोयल ने बताया कि मेरठ के इतिहास में अब तक का यह सबसे विशाल भरत मिलाप होगा।

कमेटी के मुख्य संयोजक राकेश गौड़ ने बताया कि पहली बार मेरठ में भव्य भरत मिलाप में 17 डोले छह झांकी और 6 बैंड होंगे। शोभा यात्रा मेरठ महानगर के उपनगर क्षेत्र ब्रह्मपुरी- माधवपुरम में शोभा यात्रा निकलेगी। दोपहर से ही भंडारा आरंभ हो जाएगा जोकि प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।

शोभा यात्रा से पूर्व पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने भी यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया तथा यात्रा के दौरान आमजन को कोई असुविधा न हो तथा यात्रा में कोई असामाजिक तत्व व्यवधान न डाल सके, इसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

मुख्य संयोजक राकेश गौड़ ने किसी भी प्रकार की जानकारी लेने अथवा देने हेतु अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी 8273308654 जारी किया है।

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर मनीष शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अतुल दीक्षित महामंत्री, जितेंद्र जैन कोषाध्यक्ष, अमन सिंघल संयोजक, एडवोकेट प्रवीण कुमार, अनिल वर्मा, दीपक राजपूत, विशाल वर्मा, सौरभ प्रजापति, अनुपम अरोड़ा, सुमित बंसल आदि उपस्थित रहे।

33
695 views