जिला सिरसा के नव नियुक्त विधायक श्री गोकुल सेतिया जी का धन्यवादी दौरा
आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को जिला सिरसा के नए विधायक श्री गोकुल सेतिया जी विधायक बनने के बाद सिरसा जिला के सभी वार्डो एवं पंचायतो का धन्यवाद करने हेतु नंगे पैर चलकर एक-एक घर एक-एक दुकान पर जाकर सिरसा की जनता का धन्यवाद कर रहे हैं ऐसा विधायक कभी फिल्मों में देखना भी नहीं मिलेगा श्री गोकुल जी ने कहा कि यह है मेरी जीत नहीं सिरसा वासियों के विश्वास की जीत है मुझे विधायक जिला सिरसा के हर मोहल्ले हर गांव के लोगों ने बनाया है और जिस विश्वास पर लोगों ने मुझे जीत का परचम फेहरवाया मैं उस विश्वास को बरकरार रखूंगा इसलिए श्री गोकुल जी तीन-चार दिनों से जितने गांव का धन्यवाद दौरा 1 दिन में निकलता है उस हिसाब से एक रूटीन चार्ट बनाया जाता है मोहल्ले वाइज गांव वाइज।
रिपोर्टर रविराज सिंह जिला सिरसा हरियाणा