logo

धर्म नगरी पारसौला में शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती 108 श्री शांतिसागर जी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम में आज सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री राजस्थान सरकार श्री गौतम दक भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री कन्हैयालाल जी मीणा, प्रधान श्री हकरी देवी मीणा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन जी शर्मा श्री नवीन जी पचौरी, श्री प्रवीण जी शर्मा श्री सुधीर जी वगेरिया, राजेंद्र जी शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

116
8366 views