यह फोटो फलासिया उपखंड क्षेत्र के आमोड ग्राम पंचायत पंचायत के उत्तर-पुर्व दिशा में स्थित अति प्राचीन तीर्थ स्थल एकलिंग नाथ महादेव का है ।
उदयपुर जिले के अति प्राचीन कमलनाथ महादेव इस पहाडी के दुसरी तरफ है। जिसकी दुरी इस स्थान से लगभग 2.50 किलो मीटर है । फलासिया बिछीवाड़ा आमोड सहित आस पास के गांवों से श्रृद्धालु कमलनाथ दर्शन को जाते हैं तो पहले एकलिंग नाथ दर्शन करके पहाड़ी मार्ग (ठिकरी पाल) होते हुए घने जंगल में खड़ी पहाडी चढ़कर पहाड़ी के उस पार कमलनाथ पहुंचते हैं। ऐसी स्थिति में एकलिंग नाथ महादेव ट्रस्ट द्वारा दोनों तीर्थ स्थल को जोड़ने के लिए सीडी बनाने का निर्णय लेकर कार्य को युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है। जिसमें प्रत्येक सीडी 1150 रुपये सहयोग राशि तय किया।
मेरा आपसे हाथ जोड़ निवेदन है की इस पुतिन कार्य में आप भी अपने या पुर्वजों के नाम से सहयोग प्रदान करें। इतिहास में ऐसा मोका पुनः नही मिल सकेगा इसलिए बिना संकोच किए एक दो तीन से अधिक पचास, सौ सीडी हेतु सहयोग अवश्य करें।
सब कुछ यहीं छूट जाएगा एक दिन
क्या लेकर जाओगे इस संसार से
अपना बना लो दुनिया को जीते जी
दान- पुण्य, प्रेम और अच्छे व्यवहार से