logo

दुश्मनों का दोष नहीं दोस्तों से छला गया कवि डॉ दिनेश व्यास ललकार

राशमी उपखण्ड क्षेत्र के मरमी में देर रात तक खूब जमा कवि सम्मेलन मरमी माता जी के त्रिदिवसीय मेले के प्रथम दिवस की रात 9 बजे प्रेरणा ठाकरे की सरस्वती वंदना से से कवि सम्मेलन का आगाज हुआ। कमलेश केकड़ी व कुशल सिंह मुहडिया ने देहाती अंदाज में काव्य पाठ कर श्रोताओं को गुदगुदाया, लखनऊ के प्रख्यात मिश्रा ने वीर रस की कविताओं से राष्ट्र भक्ति का जागरण किया। राम वही जो भारत की सरकार बनाने वाले हैं कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नीमच की कवयित्री प्रेरणा ठाकरे के चुटकीले रसीले गीतों पर झूम उठे। इंदौर की कवयित्री शबाना शबनम ने गीत ग़ज़ल से सराबोर किया।
जयपुर के हास्य व्यंग के कवि केसर देव मारवाड़ी ने अनूठे अंदाज में काव्य पाठ किया श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि डॉ दिनेश व्यास ललकार ने अपनी अटकलों से हास्य ओज मय संचालन करके कवियों और श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। भूल से धूल शूल में पला हूं दुश्मनों का दोष नहीं दोस्तों से छला हूं छंद से श्रोता भावविभोर हुए। अमर तिरंगे को दो रंगों में बंटने ना दूंगा। शीश कवि का दरबारों में झुकने ना दूंगा। ललकार की राष्ट्रवादी कविताएं खूब पसंद आई । सरपंच प्रतिनिधि गोटू काका व मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रतन काका के साथ रूप लाल जी अहीर सरपंच परिजनों ने कविताओं कवियों और श्रोताओं का आभार अभिनन्दन किया।

8
1462 views