logo

दुर्गा पूजा पंडाल में कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन, भक्तों ने आयोजको का किया प्रशंसा

जीरादेई(सीवान) नवरात्र के पावन अवसर पर जीरादेई प्रखंड के जामापुर काली स्थान पर काली मंदिर नव युवक समिति के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया, वही शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन अर्थात नवमी के दिन दुर्गा पूजा पंडाल में कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है.कार्यक्रम की शुरुआत प्रत्येक दिन की भांति मंगला आरती के साथ प्रारंभ हुई,तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा पंडाल में प्रसाद बनवाने के साथ छोटी कन्याओं को एकत्रित कर कन्याओं के पैर धुले गए फिर उचित आसन पर विराजमान करके उनका पूजन किया गया फिर प्रसाद ग्रहण कराया गया.वही समिति द्वारा आयोजित विशाल व भव्य भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया, समिति के सदस्य विकास कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से मां की प्रतिमा को देवी स्थान के समीप विराजमान किया जा रहा है, पिछले 19 सालों से नवरात्रि के नौवें दिन भंडारे का आयोजन एक परंपरा के रूप में किया जा रहा है,जिसमे सबकी सहभागिता सुनिश्चित है.वही कुंदन पासवान ने बताया कि भक्तों के लिए बकायदे प्रसाद का व्यवस्था किया गया था,जिसकी भक्तों ने वखूबी प्रशंसा की.उन्होंने आगे बताया कि 16 तारीख को माँ दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन होगा. विसर्जन से पूर्व माँ दुर्गा की प्रतिमा नगर में घुमाया जाएगा तत्पश्चात काली स्थान के समीप पोखरे में विसर्जित किया जाएगा,जिसमे सभी माँ दुर्गा के भक्त बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे.




0
5 views