logo

नवरात्रि चल समारोह में युवतियों के हैरत अंगेज करतब देख चौक गए लोग,✍️

*नवरात्रि चल समारोह में युवतियों के हैरत अंगेज करतब देख चौंक गए लोग, लेजिम खेल दिखाए एक से बढ़कर एक करतब, मीडिया ने स्वागत कर हौसला अफजाई की।*

रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर। शारदीय नवरात्रि के विसर्जन वाले आखरी दिन लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया, खास करके युवतियों ने मां नवदुर्गा के चल समारोह में बड़चड़ कर भाग लिया और लेजिम खेल एक से बढ़कर एक करतब दिखाए जिसे देखकर लोग चौंक गए। चल समारोह के दौरान शहर के लोहार चाल के श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस बार गजानन व्यायाम शाला के उस्ताद गजानन नवग्रहे द्वारा युवतियों को लेज़िम खेलने और करतब दिखाने की विशेष ट्रेनिंग दी गई, इसके बाद युवतियों ने चल समारोह में करतब दिखाए, जिसे देख हर कोई मोहित हो गया। गजानन व्यायाम शाला के उस्ताद गजानन नवग्रहे ने बताया कि जैसे हर क्षेत्र में युवक आगे बड़ रहे हैं, ठिक वैसे ही लड़कियों को भी हर क्षेत्र में आगे बढकर कार्य करना चाहिए, इसी उद्देश्य से उनके द्वारा लड़कियों को विशेष रूप से लेजिम और करतब की ट्रेनिंग दी जा रही हैं। जिसके बाद क्षैत्र की तानिया सोणवने ने रिंग घुमाकर करतब दिखाया, यह नज़ारा देख हर कोई मोहित हो गया और लोगों ने जमकर तालिया बजाकर युवती की हौसला अफजाई कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले ने इस सराहनीय पहल के लिए उस्ताद गजानन नवग्रहे के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय है, जिस तरह युवक हर क्षेत्र में आगे है, इसी सकारात्मक सोच के साथ युवतियों को आगे बढाने का एक सार्थक प्रयास गजानन नवग्रहे द्वारा किया गया है, जो की आने वाले समय में युवतियों के लिए बहुत बेहतर रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने अखाड़े के उस्ताद और करतब दिखाने कलाकारों का स्वागत कर उनकी सरहाना की। इस दौरान जितेंद्र शंकपाल, भारत तारे, सचिन तारे, वीरेंद्र शंकपाल, क्षितिज शंकपाल, राहुल तारे, रोहित तारे, अक्षय तारे, विकास जाधव, शंकर जाधव, राजेश जाधव, अजय तारे, विनायक तारे, कृष्णा शंकपाल, मयंक शंकपाल, लखन तारे, प्रफुल तारे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

4
1180 views