logo

तल्हेडी रेलवे फाटक पर बने ओवर ब्रिज से गिरकर दो बाइक सवार युवक गम्भीर घायल* जिला अस्पताल पहुंचने पर एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर*

तल्हेडी बुजुर्ग:* रेलवे फाटक पर बने ओवरब्रिज से दो बाइक सवार युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल युवकों को नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
शुक्रवार को *रोहित पुत्र राजेश और रमन पुत्र सुरेश निवासी गण कैलाश पुर थाना गागलहेडी* किसी कार्य के लिए अपनी बाइक यूपी 11 सी ए 4893 द्वारा तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव मनोहरपुर आए थे। उधर से वापिस घर लौटते समय जैसे ही वह तल्हेडी बुजुर्ग रेलवे फाटक पर बने ओवरब्रिज पर पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और ओवरब्रिज पर बने डिवाइडर से टकरा गई, जिसके कारण दोनों बाइक सवार युवक पुल से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। करीब पच्चीस फीट ऊंचे पुल से नीचे गिरने पर दोनों युवक खून से लथपथ हो गए जिनमें से एक युवक के दाहिने हाथ की हड्डी टूटकर बाहर निकल गई। देखते ही देखते वहां पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई जिन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अजय कसाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायल युवकों को एम्बुलेंस से नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन गम्भीर हालत होने के चलते सीएचसी चिकित्सकों ने दोनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। *मिली जानकारी के अनुसार* रमन पुत्र सुरेश की जिला अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

2
13340 views
1 comment  
  • Mahesh Sharma

    दु:खद समाचार।