logo

ड्रेन निर्माण मे निम्न मान की सामग्री का व्यवहार करने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग – स्थानीय वासिन्दा व नगर के बुद्धिजीवी

Dt. 12 /10/2024
1st News:- ड्रेन निर्माण मे निम्न मान की सामग्री का व्यवहार करने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग – स्थानीय वासिन्दा व नगर के बुद्धिजीवी
राजगांगपुर :- 12 अक्टूबर 2024 शनिवार राजगांगपुर नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में डेली मार्केट के पास ड्रेन निर्माण का काम चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सामग्री मे अनियमितता देखी जा रही है आपको बताते चले ड्रेन निर्माण कार्य करने के लिए जो सामग्री व्यवहार कि जा रही है जैसे सीमेंट, जो कि बोरी के अंदर पूरी तरह से पत्थर हो चुके हैं उसे ठेकेदार द्वार तोड़-तोड़ कर गिट्टी और बालू मे मिक्स करके ड्रेन निर्माण का काम करवाया जा रहा है जिसे देखकर नगर के बुद्धिजीवियों व स्थानीय लोगों ने सवाल उठा रहे है कि किस प्रकार नगरपालिका के अधिकारी व अभियंता ठेकेदार द्वारा निम्न मान की सामग्री व्यवहार कर ड्रैन निर्माण का कार्य करने की अनुमति दिए है जो कि निम्न स्तर के काम हो रहा है इसे देखकर तो लग रहा है कि सरकारी पैसे का पूरा पूरा दुरुपयोग किया जा रहा हैं । गौरतलब है कि ठीकेदार द्वारा किए जाने वाले घटिया स्तर के काम की सुध लेने वाला कोई नहीं है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है और नगर के बुद्धिजीवियों द्वारा नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी से उक्त ड्रेन निर्माण के कार्य मे निम्न मान की सामग्री व्यवहार करने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही हैं ।


राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़, ओड़ीशा
रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़

103
4780 views