logo

राजस्थान के जोधपुर शहर मै आरएसएस के स्थापना दिवस पर जुटे स्वयंसेवक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के मौके जोधपुर के रातानाडा स्थित पोलो ग्राउंड में एक कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर RSS जोधपुर महानगर की ओर
से विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसमें सर्वप्रथम शस्त्र पूजा की गई। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र संघ के स्वयंसेवकों की ओर से किया
गया युद्ध अभ्यास और दंड अभ्यास रहा। इसके अलावा उन्होंने योग और बैंड वादन का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर मेजर जनरल रानू सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता संघ के सह कार्यवाहक कृष्ण गोपाल
मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस देश को पुनः समृद्ध, गौरवशाली बनाने के दृष्टिकोण से
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की गई थी। हिंदुओं को एकत्रित कर सर्व समाज के कल्याण के लिए विश्व के बंधुत्व की अपेक्षा
और आकांक्षा को लेकर इस संगठन को खड़ा किया गया। यह संगठन अपने 100 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस शताब्दी वर्ष में संगठन के सभी स्वयं सेवक संघ अपने लक्ष्य को लेकर (जो स्थापना के समय में तय किया गया था) पांच मुख्य बिंदुओं के आधार पर आने वाले समय में संगठन के कार्य और शक्ति का और अधिक व्यापक विस्तृत करें इस दृष्टिकोण से आज ये संदेश हम सभी को दिया गया है।उन्होंने विजयादशमी के पर्व को लेकर भी कहा की ये व्यक्ति के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि यह केवल रावण के दहन का दिन नहीं है। अब तो एक संकल्प का दिवस भी है कि हम अपने जीवन में अपने भीतर, अपने बाहर और समाज में जो बुराइयां है, जो प्रदूषण है उन सबको समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध हो। प्रत्येक वर्ष रावण के दहन के साथ हिंदू समाज इसका संकल्प लें।

0
7062 views