logo

श्री कृष्णा ड्रामाटिक क्लब समाना द्वारा श्री राम लीला का मंचन बहुत बाखूबी से किया जा रहा हैं

सुशील शर्मा (AIMA MEDIA)
जन जन की आवाज
श्री कृष्णा ड्रामाटिक क्लब मिर्चिया मंदिर समाना की स्टेज पे श्री राम लीला मंचन के अलग अलग दृश्य श्री राम चंद्र जी की भूमिका में लेक्चरर सुशील शर्मा सीता जी के किरदार में रोहित वर्मा जी लक्ष्मन के किरदार में रवि छाबड़ा जी हनुमान का किरदार राज कुमार जी, रावण का किरदार राकेश तगेजा जी ने बखूबी निभाया समस्त कलाकारो का सम्मान करते प्रधान जनार्दन जी वर्मा, राम बांसल संजय सिंगला, ज्ञान चंद कटारिया, अमित जी सिंगला, इत्यादि गणमान्य सजनो ने किया

88
7752 views