राजपूत समाज का शस्त्र पूजन एवम् मिलन समारोह 13/10/2024 को
शस्त्र पूजन एवं मिलन समारोह
सम्मानीय सजातीय बंधु,
राजपूत क्षत्रिय समाज की शौर्य, त्याग एवं बलिदान की गौरवशाली परम्पराओं का इतिहास सर्वविदित है, उसी तारतम्य में वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप हमारे पूर्वजों के इतिहास की पुर्नस्थापना का एक सहज प्रत्यन शस्त्र पूजन के रूप में दशहरा के पावन पर्व पर शहर करेली में राजपूत क्षत्रिय सभा करेली क्षेत्र के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम में आप सभी के सहयोग एवं सक्रिय उपस्थिति का संगठन द्वारा निवेदन है.
अतः सभी सजातीय बंधुओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावें...
विनम्र आग्रह
समस्त सजातीय बंधुओं से आग्रह है कि सभी राजपूत भेषभूषा (सफेद वस्त्र व साफा) में पधारने की कृपा करें । एवं महिला शक्ति से भी निवेदन है कि कार्यक्रम में पहुँच कर कार्यक्रम को शोभा प्रदान करें ।
कार्यक्रम
रविवार, 13 अक्टूबर 2024 समय : दोपहर 2.00 बजे
शस्त्र पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
तत्पश्चात् - मिलन समारोह पान प्रसाद वितरण कार्यस्थल : दीनदयाल भवन, निरंजन चौक करेली
नोट - समय का विशेष ध्यान रखें ।
निवेदक
राजपूत क्षत्रिय सभा
राजपूत युवा शक्ति संगठन करणी सेना परिवार करेली क्षेत्र जिला-नरसिंहपुर
शस्त्र पूजन एवं मिलन समारोह
आमंत्रण
रविवार, 13 अक्टूबर 2024 समय : दोपहर 2.00 बजे
प्रेषक :
राजपूत क्षत्रिय सभा राजपूत युवा शक्ति संगठन करणी सेना परिवार करेली क्षेत्र जिला-नरसिंहपुर