logo

*बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 16 सदस्यीय छात्र साइकिल दल पूर्वी राजस्थान के 1100 किलोमीटर के साइकिल एक्सपीडिशन का सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण में स्वागत ।*

*बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का 16 सदस्यीय छात्र साइकिल दल पूर्वी राजस्थान के 1100 किलोमीटर के साइकिल एक्सपीडिशन का सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण में स्वागत ।*
12 अक्टूबर 2024, सरिस्का अलवर ।
बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी का एक 16 सदस्यीय छात्र साइकिल दल वन्य जीव संरक्षण एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्यों के प्रचार प्रसार के लिए पूर्वी राजस्थान के 1100 किलोमीटर के सर्किट के लिए आज प्रातः 10:00 बजे सरिस्का पहुंचा । सरिस्का पहुंचने पर *जिला वन अधिकारी श्री अभिमन्यु सहारण* के नेतृत्व में स्वागत किया गया! श्री अभिमन्यु सहारण ने छात्रों को इस एक्सपीडिशन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कुछ सावधानी के सुझाव भी दिए और वन में लगे पेड़ पौधों के वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एक्सपीडिशन के मीडिया प्रभारी श्री विक्रम जांगिड ने बताया कि यह साइकिल दल श्री विजय सिंह राठौर के नेतृत्व में पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, सीकर, कुचामन,किशनगढ़, अजमेर ( पुष्कर), मालपुरा , दूदू, टोंक, सवाई माधोपुर(रणथंभौर ),दौसा, अलवर ( सरिस्का) , बहरोड़ , कोटपुतली एवं हरियाणा के नारनौल जिले से होता हुआ पचेरी, बुहाना, सूरजगढ़ के मार्ग से पुनः बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी लगभग 1100 किलोमीटर का भ्रमण कर लौटेगा। श्री विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि यह दल रणथंभौर और सरिस्का में टाइगर सफारी भी करेगा साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी छात्रों को वन्य जीव संरक्षण के बारे में बताते हुए एक संगोष्ठी करेंगे। श्री विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस छात्र दल में सज्जन चौधरी,( छात्र दल कैप्टन)अमन चिकारा, जतिन, हरिओम राय, कुशाग्र अर्णव, ऋषभ शर्मा, भविष्य अग्रवाल, सुधीर शर्मा, मनन वर्मा, अभिराज भाटी, मानवेंद्र सिंह, ध्रुव ,अमन राव, पृथवीश कुमार, ऋषभ सिंह और अभिमन्यु गढ़वाल साथ में विभिन्न खेलों के कोच श्री रजनीकांत शर्मा, श्री विक्रम जांगिड़ तथा मेडिकल स्टाफ श्री कांतिलाल जी भी छात्रों के साथ रहें।

0
67 views