logo

"मैं हू अभिमन्यु अभियान" तहत पुलिस स्टाप और युवाओं ने लगाई मैराथन दौड़

डिंडोरी समनापुर 12 अक्टूबर,
पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंहडिण्डौरी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज पुलिस द्वारा दिनांक 03.10.2024 से 12.10.2024 तक "मैं हू अभिमन्यु अभियान" के अंतर्गत लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाकर महिला संबंधी अपराधो में कमी लाने, घरेलू हिंसा में रोक लगाने, तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये एक सुरक्षित वातावरण निर्मित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है । इसी के तारतम्य में आज दिनांक 12.10.2024 को समनापुर के युवा प्रतिभागी तथा पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों की मैराथन दौड का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 40से 50 की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुये । मैराथन दौड का प्रारंभ ग्राम नान डिंडोरी से कल्याणी मंदिर समनापुर तक थाना प्रभारी समनापुर सहित ,पुलिस स्टाप एवम प्रतिभागी ने मैराथन दौड़ में भाग लिया , तथा समापन समनापुर बाजार चौक में करते हुए ,प्रतिभागिओ को इनाम वितरित किया गया । उक्त मैराथन दौड के माध्यम से समाज में लैंगिक समानता का संदेश दिया गया ।
मैराथन दौड में शामिल प्रतिभागी
डॉ. गिरीश उईके , राहुल उईके , शुलभ मांझी, रूपेश कुशराम, मकरंद मरावी, लुपेश आर्मो, जौहर सैयाम ,
प्रोग्राम के समापन में थाना प्रभारी कामेश धूमकेती समनापुर द्वारा पुरुष्कार वितरण किया गया जिसमे पहले स्थान पर राहुल उईके को शील्ड एवम 1500 नगद ,एवम दूसरे स्थान पर शुलभ नंदा जिन्हें 1000/- रूपये,तीसरे स्थान पर मकरंद मरावी को 500 नगद पुरूष्कार, एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

152
7143 views