सार्वजनिक दशहरा मैदान पर बनेगी नगर वाटिका होगा सौन्दर्यकरण
सार्वजनिक दशहरा मैदान पर बनेगी नगर वाटिका होगा सौन्दर्यकरणशामगढ़ (निप्र)। गंदगी और कचरे के ढेर के लिए पहचाने जाने वाले परासली रोड की जल्द दशा और दिशा दोनो बदलने वाली हैं और ये सब कुछ संभव हो पा रहा है नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव व विधायक हरदीप सिंह डंग के प्रयासो से, ट्रंचिंग ग्राउंड के पास सार्वजनिक दशहरा मैदान पर वन विभाग द्वारा 4 हेक्टेयर भूमि पर नगर वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 19 लाख रुपये की राशि वन विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है निर्माण कार्य मे निर्माण एजेंसी भी वन विभाग ही रहेगा।लंबे अरसे से विधायक हरदीपसिंह डंग और नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव नगर के सौंदर्य करण और विकास के लिए प्रयासरत थे जिसके फल स्वरुप यह योजना शामगढ़ को मिली हैनगर वाटिका योजना में वन विभाग द्वारा चार हेक्टेयर भूमि में बाउंड्री वॉल की जाएगी आने और जाने के लिए दो गेटों का निर्माण होगा बाउंड्री वॉल के पास पेड़ लगाए जाएंगे जबकि मैदान में 15 मीटर की दूरी पर भी पेड़ लगाए जाएंगे साथ कि टाइल्स से पथवे बनाया जाएगा बैठने के लिए कुर्सी के साथ वटिका के एक हिस्से में सोंदर्य डोम बनाया जाएगा और वटिका में सोंदर्यकरण कियाजाएगा। नगर वाटिका निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा गुरुवार को वन विभाग की एसडीओ श्रीमती सरोज रोज़, रेंजर शौर्य खरे, डिप्टी रेन्ज बीएस चौहान सहित वन कर्मचारियों की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक धर्मेंद्र उपाध्याय जलकल व स्वच्छता सभापति बंटी अश्क़, मंडल महामंत्री ईश्वर तंवर, पंजाबी दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष सुंदर कालरा, प्रवीण खन्ना, पटवारी संघ जिलाध्यक्ष राम सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद थे।