logo

विजयादशमी एवं सामूहिक शोभायात्रा की तैयारियां को लेकर नवदुर्गा महोत्सव समितियों की सामूहिक बैठक



बनखेड़ी नजदीकी ग्राम चांदौन में आगामी विजयादशमी कार्यक्रम एवं एकादशी पर सामूहिक शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर नवदुर्गा महोत्सव समितियों की बैठक भारत माता परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता न्यास श्री राम जानकी मंदिर समिति के संरक्षक होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने की। इस मौके पर पर ग्राम चांदौन की समस्त नवदुर्गा महोत्सव समितियों विजयादशमी के अवसर पर रावण के विशाल पुतले का दहन एवं एकादशी पर विशाल सामूहिक शोभायात्रा का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस अवसर पर समस्त समितियों के अध्यक्ष एवं समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

12
9423 views