logo

*वरदान स्कूल मैं हर्षोल्लास से मनाया नवरात्री और विजयदशमी का त्यौहार*


वरदान स्कूल ऋषभदेव मैं बहुत बड़ी धूमधाम से नवरात्री का त्यौहार बनाया स्कूल के सभी बच्चे नवरात्री की पारम्परिक ड्रेस पहनकर आये और साथ ही गरबो की धुनो पर डांडिया रास किया
स्कूल के सभी शिक्षक भी बच्चों के साथ डांडिया रास और नत्य किया
स्कूल के प्राचार्य प्रदीप यादव ने अम्बे माता रानी की आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही अभी बच्चो को नवरात्री मैं प्रत्येक दिन का महत्व और प्रत्येक दिन होने वाली माता जी की पूजा के बारे मैं बताया प्राचार्य ने विजयादशमी पर बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे मैं बताया तथा प्रत्येक विधार्थी को सच्चाई के मार्ग को अपनाने के लिए कहा
स्कूल मैं प्रत्येक विधार्थी मैं भारतीय संस्कृति का विकास हो इसके लिए नवरात्री के 9 दिन स्कूल की प्रार्थना सभा मैं मन्त्रोंउच्चारण किया जाता है.अंत मैं प्राचार्य प्रदीप यादव ने सभी शिक्षकों और विधार्थियो को नवरात्री और विजयदशमी की शुभकामनायें दी
स्कूल के संस्थापक सुन्दर लाल जैन, प्रबंधक विकास जैन, CEO सौरव खैरिया, समन्वययक जितेश व्यास, और उपप्रचार्य रजनीश जैन ने सभी बिधार्थियों और उनके अभिभावकों को इस पवन त्यौहार की शुभकामनायें दी साथ ही सब ने मिलकर सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की

26
1026 views