logo

धनबाद पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार, शांतिपूर्ण त्योहार सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट

धनबाद: त्योहारों के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढिया चौक के पास से पुलिस ने एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर सवार होकर हथियार के साथ घूम रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार युवक की पहचान राकेश कुमार तिवारी के रूप में हुई है, जो तिवारी बस्ती, जीतपुर का निवासी है। एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेस वार्ता के दौरान इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, और एक बाइक जब्त की गई है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, और मामले की आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी का आश्वासन दिया है।

6
575 views