नगर पालिका पीथमपुर द्वारा जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित माता दुर्गा के पंडालों में
आज दुर्गा नवमी के अवसर पर "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ल स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस महते के निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र में समस्त वार्डों में दुर्गा माता पंडालों में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे नगर पालिका की टीम और दुर्गा माता मंदिर समिति द्वारा भंडारे को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में बनाया गया। नगर पालिका द्वारा नागरिकों को पंडालों में जा कर समिति से बात कर प्रतिदिन शहर में कचरे के कम उत्सर्जन और स्वच्छता को अपनाने हेतु जागरूक किया जा रहा था जिससे समस्त माता मंदिर के पंडालों में आज जीरो वेस्ट इवेंट का आयोजन किया गया अभियान के दौरान निकले गीले कचरे को प्रांगण स्थिति कंपोस्ट पिट में खाद बनाने हेतु डाला गया ताकि निकलने वाली खाद से वहां लगे पेड़ पौधों को जैविक खाद प्रदान हो सके। अभियान के दौरान पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय सिंह रघुवंशी, युवा नेता श्री विनायक (गज्जू), समिति के समस्त सदस्य, झोंन प्रभारी श्री तुलसीदास बैगा, टीम अलाइड से लीला भावर, प्रीतम बुंदेला, रवि परिहार के साथ समस्त सदस्यों की उपस्थिति रही। आज भंडारों से पूर्व के उपरांत लगभग 1.5 टन प्लास्टिक/ डिस्पोजल के उपयोग के मात्रा में कमी आई है, समस्त नागरिकों द्वारा पीथमपुर को नंबर 01 बनाने हेतु नारे लगाए गए और पीथमपुर शहर को कचरा मुक्त शहर बनाने की शपथ ली गई ताकि हमारा शहर पीथमपुर सबसे स्वच्छ और स्वस्थ बन सके।