logo

यातायात पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने में लगी हुई है 200 टेंपो के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है

मथुरा न्यूज

मथुरा जिले में यातायात पुलिस इन दिनों अभियान चलाकर ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसके तहत बिना लाइसेंस लेकर चलने वाले ऑटो चालक, अधिक सवारी लेकर चलने वाले ऑटो चालक और बिना लाइसेंस के कम उम्र के अयोग्य ऑटो चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रही है. इसके तहत रोजाना यातायात पुलिस द्वारा कई ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है ट्रेफिक पुलिस ऐसे टेंपो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जो अवैध रूप से अनाधिकृत सवारी भरकर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग कर फर्राटे भरते देखे जाते हैं. इसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं में यात्री एवं श्रद्धालु घायल होते रहते हैं. टेंपो चालक जब मर्जी हो जैसे चाहे वैसे रोक लेते हैं और टेंपो मोड़ देते हैं, जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके चलते अब यातायात पुलिस ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.
उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा ने डीग गेट क्षेत्र में अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें यातायात पुलिस टेंपो में लगे कैरियर को हटवा कर और टेंपो चालकों के पेपर्स चेक कर उन्हें चेतावनी देकर कार्रवाई करते हुए जागरूक कर रही है. ट्रेफिक पुलिस इस अभियान के तहत अबतक 200 टेंपो के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है और यह अभियान जागरूक करने के उदेस्य से निरंतर चलता रहेगा ट्रेफिक पुलिस के इस अभियान के चलते टेपों चालकों में हड़कंप मचा हुआ है इस अभियान में और क्या क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसकी जानकारी ट्रैफिक इंचार्ज शौर्य कुमार ने दी

101
3258 views