
जन जन के व्यापक सहयोग से होगा, श्री राम मंदिर निर्माण का पुनीत कार्य
नावा सिटी (नागौर)। विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष विजय गौड़ ने श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों का कारवां बढ़ने की बात कहते हुए कहां की श्री राम जन-जन की आस्था के केंद्र है। श्रीराम मंदिर निर्माण में आस्था रखने वाले प्रत्येक नागरिक बढ़-चढ़कर समर्पित भाव से सहयोग कर रहे है।
गौड़ ने कहा कि रामो विग्रहवान् धर्म:। राम धर्म के मूर्तिमन्त प्रतीक हैं। भारत की आत्मा हैं। अपना समाज श्रीराम के आदर्शों को अहर्निश अपने जीवन में जीने का प्रयत्न करता है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मन्दिर भारतीय समाज-मन की शाश्वत प्रेरणा है। इसके लिए हिन्दू समाज ने 492 वर्षों तक अनवरत संघर्ष किया है।
वीएचपी मंत्री अभियान सहसंयोजक गणेश कुमावत ने कहा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्यातिभव मंदिर बनाना है राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र निर्माण होगा। जन जन के मन में सुंदर राम मंदिर निर्माण के भाव हो मंदिर की भव्य छवि हो।
उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण का यह भगवत् कार्य भी जन जन के व्यापक सहयोग से ही सम्पन्न होगा। समाज का सहयोग प्राप्त करने के लिए विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ता आपके गांव और घर में आएंगे। हम समस्त समाज का आवाहन करते हैं कि मंदिर निर्माण के इस पुण्य कार्य में उदार हृदय से अपना आर्थिक सहयोग समर्पित करें। रामलला मंदिर के निर्माण हेतु प्रत्येक घर तक संपर्क करना है ताकि सब यह अनुभव करें की भव्य मंदिर में मेरा भी सहयोग है विश्व हिंदू परिषद, संघ खण्ड के आखिरी गांव तक जाएगा। कोई भी नगरवासी इस पुनीत कार्य में पीछे ना रह जाए, यही उद्देश्य लेकर हम कार्य करें।
इस दौरान महंत धर्मेंद्र दास, अभियान सयोजक गोपाल शर्मा , सह सयोजक गणेश कुमावत, वीएचपी अध्यक्ष विजय गोड़, संघचालक ओम प्रकाश सोनी, कोष प्रमुख रमेश जैन, रोहित मंत्री, अंकित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।