logo

ब्रेकिंग मोतिहारी *हत्या हो या रंगदारी,उद्भेदन की मोतिहारी पुलिस ने कर रखी है पूरी तैयारी*....

हरसिद्धि के कपड़ा व्यवसाई से एक सप्ताह के अंदर पर्चा फेंक कर मांगी गई थी 5 लाख की दो बार रंगदारी.....अरेराज एसडीपीओ ने एफआईआर के बजाए उद्भेदन की कर लिया था पूरी तैयारी.....रंगदारी मांगे जाने के दसवें दिन ही दोनो रंगदार अब है हरसिद्धि पुलिस के गिरफ्त में.... रंगदारी मांगने वाला दोनो बदमाश कपड़ा व्यवसाई के गाँव का ही है निवासी.....अमीर बनने के लालच में मांगी गई थी रंगदारी.....हरसिद्धि के कपड़ा व्यवसाई सन्नी श्रीवास्तव से उनके घर और दुकान पर पर्चा फेंक कर मांगी गई थी रंगदारी....थाना में एफआईआर दर्ज नही होने से परेशान हो रहे थे व्यवसाई।

34
2117 views