logo

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में अंधविश्वास के प्रति जागरूकता के लिए शिविर आयोजित

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में अंधविश्वास के प्रति जागरूकता के लिए शिविर आयोजित
पीलीबंगा : – ✍🏻..मदनलाल पण्डिततावाली |
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा स्टेट एक्शन प्लान के पालना में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ के सचिव शिवचरण मीणा (अपर जिला एवं संरक्षण न्यायाधीश) और तालुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा अध्यक्ष रेणुका शर्मा समिति सचिव अरमान सोनी के निर्देशानुसार दोलतावाली गांव में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजन किया गया | इसमें शामिल होने वाले लोगों को मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है,इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही लोगों को शामिल किया गया और हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है के बारे मे बताया,जिसमें लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया ध्यान के लिए कुछ समय स्वयं के लिए निकालें और अपने पसंदीदा अवकाश में शामिल हो और परिवार के साथ समय बिताएं और नियमित योग अभ्यास करें,आराम से भोजन करें,अच्छी नींद लेने के लिए बताया गया है। वहीं शिवर के माध्यम से मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ तमन व्यवहार की आवश्यकता के बारे में बताया गया। और उनके अधिकारो की जानकारी,मुफ्त विधिक सहायता/सलाह,मुफ्त इलाज की सुविधा समस्या के बारे में जानकारी प्रदान की गई। भोपों द्वारा फैलाए जा रहे अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक किया गया पीएलवी ओमप्रकाश नायक ने शिविर में श्रमिकों को लघु कहानियों के माध्यम से अंधविश्वास के प्रति जागरूक किया तथा इसमें लिप्त भोपों सहयोग करने वालों को सजा के प्रावधानों से अवगत करवाया | इस मौके पर काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहें |

17
2509 views