बाबा भूतनाथ अघोरी ने पूजन के साथ नवरात्र उपवास का किया समापन
पूजन के साथ नवरात्र उपवास का समापन
हनुमानगढ़। मदनलाल पण्डितांवाली।
नवरात्र के समापन पर शुक्रवार को जगह-जगह कंजकें पूजी गई। मंदिरों में देवी मां की विशेष पूजा अर्चना की गई तो श्रद्धालुओं ने घरों में कंजकें पूज कर नवरात्र का समापन किया। कंजकों को कहीं नकदी तो कहीं उपहार भी प्रदान किए गए।
हलवा, पूड़ी प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने कन्याओं को घर आमंत्रित कर देवी मां के प्रति आस्था प्रकट की। श्रद्धालुओं से मंदिरों में भी रौनक रही। वही उज्जैन के बाबा भूतनाथ अघोरी द्वारा नौ नवरात्रि पर मां शक्ति की आराधना व साधना निर्जला उपवास अपने परम पूज्य गुरु बम बम नाथ अघोरी के सानिध्य में आज पूर्ण किये। बाबा भूतनाथ अघोरी ने धन्नासर में स्थित श्री गुरू गोरखनाथ झिलमिल गुफा में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। गुफा में हवन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। दोपहर भंडारे का आयोजन किया गया।हलवा, पूड़ी प्रसाद का भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने कन्याओं को घर आमंत्रित कर देवी मां के प्रति आस्था प्रकट की। श्रद्धालुओं से मंदिरों में भी रौनक रही। धन्नासर में स्थित श्री गुरू गोरखनाथ झिलमिल गुफा में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।श्री गुरू गोरखनाथ झिलमिल गुफा में हवन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। दोपहर भंडारे का आयोजन किया गया।