logo

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए। 🌿🙏
बिज़नेस की दुनिया का वो नाम ज़िन्होंने भारत ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपनी अमिट छाप बनाई है. रतन टाटा का व्यक्तित्व ऐसा है कि लोग उनसे प्रभावित होते ही हैं. इनके आदर्श, विचार, सिद्धांत सभी आज कल के युवाओं को नई दिशा दिखाने का काम करते हैं. साथ ही मनोबल भी बढ़ाते हैं कि अगर फ़ेल हो गए तो कुछ नहीं परिश्रम निरंतर करते रहो. परिश्रम ही है जो सफलता दिलाएगा क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. रतन टाटा एक सफल बिज़नेसमैन और Investor के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी थे
उनका जाना सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। 🙏

1
67 views
1 comment  
  • Sushil Kumar Tripathi

    धन्य ऐसी दानवीर जिन्होंने हमें विपत्ति के समय में भी हमारी मदद की आप जैसे महान हस्तियां हमेशा हमारी यादों में रहेंगे