logo

अक्टूबर में हरसिंगार या पारिजात के पौधे की कटिंग बहुत आसानी से लगा सकते हैं

अक्टूबर में हरसिंगार या पारिजात के पौधे की कटिंग बहुत आसानी से लगा सकते हैं। सबसे पहले हरसिंगार के पौधे की एक स्वस्थ टहनी चुनें, जो लगभग 12-15 सेंटीमीटर लंबी हो। टहनी के निचले हिस्से से सभी पत्ते हटा दें। फिर टहनी को नीचे से तिरछा कट करें। अगर आपके पास रूटिंग हार्मोन हैं तो वह कटिंग पर लगा सकते हैं, अगर नहीं हैं तो एलोवेरा जैल भी लगा सकते हैं। दोनों से ही कटिंग के लगने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। फिर एक गमले में 50% मिट्टी, 30% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद और 20% रेत को अच्छे से मिक्स करके भर लें। फिर इसमें लगभग 2 से 3 इंच की गहराई तक कटिंग को लगा दें और पानी डालकर गमले को ऐसे जगह रखें जहां सुबह की 2-3 घंटे की हल्की धूप मिल सके लेकिन सीधी तेज धूप से कटिंग को बचाकर रखें। मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन ज्यादा पानी ना दें। जड़ें निकलने में कम से कम 4 से 6 हफ्तों का समय लग सकता हैं, जब कटिंग में नई-नई पत्तियाँ निकलने लगें तो समझ जाये कि कटिंग लग गई हैं। ऐसे ही गार्डनिंग टिप्स के लिए पोस्ट को Like करके Follow जरूर करें, धन्यवाद

#harsingar #parijaat #plantcare #gardening #gardeningtips #viral #indiasgardening

0
201 views