logo

मंझगांव की जनता के लिए ही मेरा जीवन उनकी सेवा में समर्पित रहे - बड़कुंवर गागराई पूर्व मंत्री झारखंड सरकार

अखंड भारत न्यूज़
कोल्हान / मंझगांव
11 अक्टूबर 2024

30 सितंबर मंझगांव विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम परिवर्तन सभा से लौट रही बस मंझारी-पिलका सड़क मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी ।
जिसमें एक बच्ची सुखमती सेवैयाँ का निधन हो गया था कुछ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई कुछ को हल्की चोटे आयी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई लगातार सबके सेहत की जानकारी खुद जाकर ले रहे है
ऐसे में घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें दो माह का राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया थोड़ी सी आर्थिक सहायता दी गयी ।
ग्रामीणों ने श्रीगागराई का आभार जताया ।
बड़कुंवर गागराई ने कहा - जल्द ही जो गंभीर रूप से घायल है वो स्वस्थ होकर पुनः आप सबके बीच आएंगे । फिलहाल दोनों स्वस्थ है उनका इलाज अच्छे अस्पताल में चल रहा है जिसका सारा खर्च भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिया जा रहा है ।

विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी जिसमें सड़क सिर्फ नाम के रह गए है वर्तमान जन प्रतिनिधि केवल चुनाव के समय दिखाई देते है फिर कभी जनता का हाल समाचार तक नही पूछते क्षेत्र के युवा लगातार पलायन कर रहे है लगातार उनके जीवन में कई संकट का सामना करना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने कहा - ऐसा जनप्रतिनिधि केवल क्षेत्र में जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है ।।
जिससे की ग्रामीण आज हर सुविधा से वंचित है मुख्य सुविधा जैसे - जल , स्वास्थ्य , शिक्षा , रोजगार , आज मंझगांव का युवा क्षेत्र में परिवर्तन की उम्मीद लगाए बैठे है ।


80
3319 views