
कृषि कानून के विरोध में राजद के आह्वानकार्यकर्ताओं ने बनायी मानव श्रृंखला
लदनियां प्रखंड के एन एच 104 पर जगह - जगह राजद समेत सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाई । लक्ष्मीनियां से छपकी , पद्मा स योगिया , पिपराही से झलोन के बीच राजद के आह्वान पर मानव श्रृंखला बनाकर कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी कृषि कानून का विरोध किया । इस कार्यक्रम में प्रखंड राजद अध्यक्ष झमेली राम , कांग्रेस अध्यक्ष शकील अख्तर , पूर्व प्रखंड प्रमुख भोगेन्द्र यादव , जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान , पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव , दिलीप कुमार यादव , सरपंच विरेंद्र कुमार यादव , पूर्व राजद अध्यक्ष रामवतार यादव , प्रणव कुमार पप्पू , वीरेंद्र झा , जिला राजद अतिपिछड़ा सेल के अध्यक्ष विजय कुमार राय , राजद के वरिष्ठ नेता धनिक लाल यादव , जगदीश यादव , विनोद यादव , नवीन कुमार यादव , सुरेश यादव , हरे कृष्ण यादव , अमर बहादुर कामत , कांग्रेस जिला महासचिव नवल किशोर झा , प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव , पदमा पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव समेत राजद - कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला में भाग लिया ।कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों में किसानों के हित की बात को ध्यान में नहीं रखा गया है । इस देश के मात्र छह प्रतिशत किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता है , जो अनुचित है । इससे वंचित 94 प्रतिशत किसानों को भी एमएसपी का लाभ सहजता से मिलना चाहिए ।