अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु राजा भैया ने किया गुप्त दान
प्रतापगढ़. अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राममंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है।इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनके समर्थकों ने राममंदिर के लिए 4-5 करोड़ की धनराशि दान किया है। इस दौरान कुंडा के बेती कोठी में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री राजा भैया के चचेरे भाई व एम एल सी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल ने बताया कि राममंदिर के निर्माण के लिए दान की गई राशि को गुप्त रखा गया है। करीबी सूत्रों ने दावा किया कि 4 से 5 करोड़ की धनराशि राममंदिर के निर्माण में दान किया गया है. राजा भैया समेत उनके समर्थकों ने भी अच्छा दान किया है. एमएलसी अक्षय प्रताप ने बताया कि राजा भैया हमेशा से ही जनसरोकार के कार्यो में बढ़ कर हिस्सा लेते है।