logo

Saharanpur yuva sanghathan shanstha

🙏🏻 जय जय श्री राम
स्वावलंबी भारत अभियान , सामाजिक , सहारनपुर ग्रुप ( SBA SOCIAL SAHARANPUR ) ग्रुप युवाओं को रोजगार , स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना द्वारा जीविकोपार्जन के साधन उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया है।
भारत युवाओं का देश है ।
20 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य , 37 करोड़ युवा हमारे देश में है ।
युवाओं को मागदर्शन एवं दिशा देकर पूर्णतया रोजगार युक्त करना ग्रुप का एक मात्र लक्ष्य है ।
समाज के सभी वर्गों एवं संगठनों के सहयोग से युवाओं को सही मागदर्शन से समस्या का निस्तारण किया जा सकता है ।
आप सभी प्रबुद्ध एवं सम्मानित सदस्यों का ग्रुप में अभिनंदन है ।
अपने - अपने विचार ग्रुप में प्रस्तुत कों ।
अभिनंदन है

2
4152 views