Saharanpur yuva sanghathan shanstha
🙏🏻 जय जय श्री राम स्वावलंबी भारत अभियान , सामाजिक , सहारनपुर ग्रुप ( SBA SOCIAL SAHARANPUR ) ग्रुप युवाओं को रोजगार , स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना द्वारा जीविकोपार्जन के साधन उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया है।भारत युवाओं का देश है ।20 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य , 37 करोड़ युवा हमारे देश में है ।युवाओं को मागदर्शन एवं दिशा देकर पूर्णतया रोजगार युक्त करना ग्रुप का एक मात्र लक्ष्य है ।समाज के सभी वर्गों एवं संगठनों के सहयोग से युवाओं को सही मागदर्शन से समस्या का निस्तारण किया जा सकता है ।आप सभी प्रबुद्ध एवं सम्मानित सदस्यों का ग्रुप में अभिनंदन है ।अपने - अपने विचार ग्रुप में प्रस्तुत कों ।अभिनंदन है