सस्ते LED बल्ब के बहाने लोगों से किए जा रहें ठगी।
लोगों से 10 रुपिया में LED बल्ब सरकार के तरफ़ से कहकर लोगों को मूर्ख बनाकर उनसे उनके आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट लिए जा रहें हैं। आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि आप लोगों के आस - पास ऐसा कुछ होता है तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में करवाएं। क्योंकि सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है कि घर - घर जाकर LED बल्ब बांटना है जनता को और उनसे आधार कार्ड और उनके फिंगर लेने हैं तो दोस्तों ऐसे लोगों से सावधान रहें क्योंकि आपकी एक गलती आपके बैंक अकाउंट तथा उससे जुड़ी सारी जानकारी SCAMMER के पास पहुंचा सकते हैं। आपके बैंक भी खाली हो सकते हैं। जुड़े रहें AIMA मीडिया जन - जन की आवाज़। मैं हूं आपके साथ विरेंद्र कुमार 🙏