सरकारी धन, सरकारी जन और सरकारी प्रयास जल प्रदुषित के लिए
मामला लातेहार झारखंड राज्य के हरखा गांव का है।सोती झरना जल बहाव पथ को घेर कर सैकड़ों टन कचरा फेका गया है और राष्ट्रीय भूगर्भ जल बोर्ड स्पष्ट कहा है कि भूगर्भ जल स्रोत गोवा नदी जल प्रदुषित हो जाएगी लेकिन झारखंड राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड रांची रिश्वत लेकर कलम बेचकर CTEदिया है।