साइकिल यात्रा में निकले सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का दर्जनों स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
सपा प्रत्याशी ने निकाली साइकिल यात्रा
मिल्कीपुर के उपचुनाव में सपा की जीत ही नेताजी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि - सांसद अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर,अयोध्या
गांधी जयंती के दिन से आजमगढ़ से निकली संविधान बचाओ पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा का गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ समापन किया गया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद की अगुवाई में मिल्कीपुर विधानसभा दर्जनों स्थान पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ता को सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना और मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मिल्कीपुर के उपचुनाव में सपा की जीत के साथ ही 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार भी बनने जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान,नौजवान,गरीब,
मजलूम,व्यापारी व समाज के सभी वर्ग सरकार की तानाशाही रवैये से परेशान है। सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं का कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया। और कहा कि जिस तरीके से मिल्कीपुर के लोग छुट्टा मवेशी व भ्रष्टाचार से त्रस्त है। यहां की महान जनता उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि संविधान बचाओ पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने में आखिरी कील साबित होगी। आज प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। साइकिल यात्रा के मुख्य अतिथि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि आज प्रदेश में जंगल राज व भ्रष्टाचार व्याप्त है। एनकाउंटर के नाम पर सरकार लोगों की हत्याएं कर रही है। उपचुनाव में जनता इसका जरूर जवाब देगी। साइकिल यात्रा के संयोजक कुणाल मौर्य ने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे विनीत मौर्य ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार का अंत नजदीक आ गया है उपचुनाव के साथ-साथ 2027 में बीजेपी का उत्तर प्रदेश से सफ़ाया हो जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल्कीपुर ब्लाक के अध्यक्ष राम तेज यादव ने की। कार्यक्रम को लीलावती कुशवाहा,राघवेंद्र प्रताप सिंह ' अनूप', सच्चिदानंद पांडे, छोटे लाल यादव,अनित शुक्ला, बलराम मौर्य,लालचंद चौरसिया, राम लहू यादव सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम में सोहनलाल रावत अशोक यादव, रामसतन,सुनील कुमार, सिराज अहमद सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।