logo

जिला पंचायत चमोली की तानाशाही

जिला पंचायत चमोली द्वारा चमोली से बौंला मोटर रोड पर प्रवेशद्वार का निर्माण कार्य किया जा रहा है, निर्माण कार्य चल रहा और जिला पंचायत चमोली द्वारा पिछले तीन 3 दिनों से मोटर रोड पूर्ण रूप से आवाजाही हेतु बंद कर तानाशाही की जा रही है जिसके कारण गांव में बीमार बुजुर्ग, एवं डिलीवरी महिलाओं व ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जो कि सोचनीय विषय है,कि अपने स्वार्थ के लिए जिला पंचायत चमोली द्वारा गांव पर तानाशाही कर परेशान किया जा रहा है

0
222 views